सोनम का सामान फिर हुआ गुम, ब्रिटिश एयरवेज से सफर नहीं करने की खाई कसम
बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां पा रहा है। सोनम कपूर ने यह ट्वीट ब्रिटिश एयरवेज को लेकर किया है। सोनम ने ब्रिटिश एयरवेज पर लापरवाही का आरोप लगाकर अपने ट्वीट में बताया है कि इस महीने में दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब उनका सामान खो दिया गया है। सोनम ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि वहां भविष्य में कभी भी ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा नहीं करेगी। उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज को टैग कर लिखा कि मुझे लग रहा है कि मैंने यह सीख लिया कि अब कभी ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा नहीं करूंगी। सोनम के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सोनम का सामान फिर हुआ गुम, ब्रिटिश एयरवेज से सफर नहीं करने की खाई कसम