YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हॉस्टल में कुछ अवैध छात्र रह रहे हैं, उनका विवि से कोई लेना-देना नहीं: जेएनयू कुलपति 

हॉस्टल में कुछ अवैध छात्र रह रहे हैं, उनका विवि से कोई लेना-देना नहीं: जेएनयू कुलपति 

हॉस्टल में कुछ अवैध छात्र रह रहे हैं, उनका विवि से कोई लेना-देना नहीं: जेएनयू कुलपति 
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के कुलपति एम.जगदीश कुमार ने कहा कि कुछ एक्टिविस्ट छात्रों  द्वारा इस हद तक आतंक फैलाया गया है कि कई स्टूडेंट्स को हॉस्टल छोड़ना पड़ा। कुलपति ने कहा कि पिछले कई दिनों से, हमने कैंपस में सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास में सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि निर्दोष छात्रों को चोट न पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह एक समस्या है कि कई अवैध छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं, वे बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं, वे शायद किसी संभावित हिंसा में भाग ले रहे हैं क्योंकि उनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि जेएनयू प्रशासन ने परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह कदम जेएनयूएसयू नेताओं के उन आरोपों के बाद उठाया गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि जेएनयू प्रशासन दक्षिणपंथी छात्र संगठनों खासकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पक्ष ले रहा है। जेएनयू परिसर में साबरमती हॉस्टल पर पांच जनवरी को नकाबपोश बदमाशों के समूह ने कुछ छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही जेएनयू में तनाव बना हुआ है। वामपंथी समर्थक छात्र और दक्षिणपंथी एबीवीपी हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

Related Posts