YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को होगी टीम इंडिया की घोषणा हार्दिक, रहाणे को मिल सकता है अवसर 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को होगी टीम इंडिया की घोषणा हार्दिक, रहाणे को मिल सकता है अवसर 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को होगी टीम इंडिया की घोषणा
हार्दिक, रहाणे को मिल सकता है अवसर 

24 जनवरी से शुरु होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा रविवार को होगी। भारतीय टीम इस दौरे में  पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल किया जा सकता है। भारतीय टीम इस दौर में सफेद गेंद से सीमित ओवरों के आठ मैच खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चयनकर्ता 15 के ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है, इसे देखते हुए चयनकर्ताओं का मुख्य ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए विशेष खिलाड़ियों के चयन पर लगा होगा। पांड्या को अभ्यास मैच में फिटनेस साबित करने के बाद टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। भारत ए के तीन लिस्ट ए मैच 26 जनवरी को ही समाप्त होंगे और पीठ की सर्जरी से वापसी करने के बाद उन्हें 29 जनवरी को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल किया जा सकता है। एकदिवसीय टीम में केदार जाधव हैं को शायद ही जगह मिले। हाल में जाघव ने काफी कम मैच खेलें हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड में जाधव की तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं। 
वहीं अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है। इसके अलावा मुंबई के सूर्यकुमार यादव की आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए पांचवें या छठे स्थान के विकल्प के रूप में देखा सकता है। सूर्य और संजू सैमसन दोनों ए टीम में शामिल हैं। घरेलू श्रृंखला के लिए रिजर्व के तौर पर चुने गए युवा शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किये जा सकते हैं। लोकेश राहुल को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर के नाम पर भी विचार हो सकता है। 

Related Posts