टाइगर ने लिया वरुण का 'मुकाबला चैलेंज
कुछ दिनों पहले प्रभुदेवा के आइकॉनिक डांस नंबर 'मुकाबला' के फिल्म में रीक्रिएटड वर्जन को रिलीज किया गया था। इसे ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसके बाद वरुण ने 'मुकाबला चैलेंज' शुरू किया और फैंस से इस चैलेंज को लेने के लिए कहा। बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया और अपना विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। विडियो में ऐक्टर के डांस इंस्ट्रक्टर भी डांस करते नजर आ रहे हैं। वरुण ने विडियो पर कैप्शन लिखा 'इस गाने से प्यार है।' इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोटिकॉन भी बनाया। डांस इंस्ट्रक्टर ने भी विडियो शेयर किया और लिखा, 'मुकाबला चैलेंज, पाजी आप छा गए।' 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में राघव और धर्मेश जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेगे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टाइगर ने लिया वरुण का 'मुकाबला चैलेंज