हाई स्लिट गाउन में पति के साथ स्टनिंग अवतार में दिखीं नेहा
टीवी की दुनिया की मशूहर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने कुछ दिन पहले ही विवाह किया है। नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड शार्दूल सिंह ब्यास से मराठी रीति-रिवाज़ से पुणे में विवाह किया। शादी के पहले नेहा की चुनिंदा तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर मौजूद थीं, लेकिन शादी के बाद उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। नेहा और शार्दूल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शादी के बाद नेहा रिसेप्शन में स्टनिंग अवतार में नजर आई। नेहा ने रिसेप्शन में स्वप्निल शिंदे की डिजाइनर ड्रेस में नजर आईं। नेहा ने रॉयल ब्लू कलर की हाई स्लिट ब्रोकेड ड्रेस पहनी थी। इस लुक के साथ नेहा ने डायमंड नेकलेस पहना था और मेसी बन हेयर स्टाइल बनाया।
रिसेप्शन लुक में नेहा ने लाइट मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक कैरी की थी, जो उनके लुक को स्टनिंग बना रहा था। रिसेप्शन पार्टी में जितना नेहा खूबसूरत लग रही हैं, उतने ही हैंडसम शार्दूल भी लग रहे हैं। नेहा के पति शार्दूल ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कोट और पैंट को कैरी किया था। रिसेप्शन में शार्दुल और नेहा की तस्वीरों को देखकर ये कहना लाजिमी है- 'हम बनें तुम बनें एक दूजे के लिए' रिसेप्शन से पहले नेहा दुल्हन अवतार में भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
हाई स्लिट गाउन में पति के साथ स्टनिंग अवतार में दिखीं नेहा