YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 भारत से मुकाबला आसान नहीं : कैलडस

 भारत से मुकाबला आसान नहीं : कैलडस

 भारत से मुकाबला आसान नहीं : कैलडस
नीदरलैंड हॉकी टीम के मुख्य कोच मैक्स कैलडस ने कहा है कि  एफआईएच प्रो लीग के दूसरे सत्र में भारतीय हॉकी टीम से कड़ा मुकाबला होगा।  कोच कैलडस ने कहा कि भारतीय टीम को उसी की धरती पर हराना बेहद कठिन है। प्रो लीग के पहले सत्र से बाहर रहने वाली भारतीय टीम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ 18 और 19 जनवरी को मुकाबले के लिए उतरेगी। कैलडस ने प्रो लीग में अच्छी शुरुआत पर जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम पिछले साल आस्ट्रेलिया और बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। कैलडस ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत के खिलाफ भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है पर यह काफी रोमांचक भी होता है क्योंकि हमें भुवनेश्वर में खेलना पसंद है।’’ भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं और आगामी दो मैचों में भी हमें कड़े मुकाबले की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने भुवनेश्वर में 2018 विश्व कप के दौरान 2-1 से जीत हासिल की थी। कैलडस और भारतीय कोच ग्राहम रीड एक दूसरे की शैली से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि पहले एक साथ काम कर चुके हैं। इसलिए दोनो को ही रोमांचक मुकाबले का भरोसा है। 

Related Posts