YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

गुजरात कांग्रेस की राज्य में “छपाक” फिल्म कर मुक्त करने की मांग

गुजरात कांग्रेस की राज्य में “छपाक” फिल्म कर मुक्त करने की मांग

गुजरात कांग्रेस की राज्य में “छपाक” फिल्म कर मुक्त करने की मांग
 गुजरात कांग्रेस ने राज्य में “छपाक” फिल्म को कर मुक्त करने की सरकार से मांग की है| बता दें कि कांग्रेस शासित राज्यों में इस फिल्म को कर मुक्त किया गया है| गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसिड अटैक पर बनी फिल्म को राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा टेक्स फ्री करनी चाहिए| उद्योगपतियों की कर्ज माफी के साथ ही उन्हें बड़ी राहत दी जाती है| लेकिन समाज के संवेदनशील मुद्दों को भाजपा सरकार नजरअंदाज करती है| गुजरात सरकार को चाहिए कि राज्य में “छपाक” फिल्म को कर मुक्ति दे| मनीष दोषी ने कहा कि कांग्रेस इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो का आयोजन करेगी| गौरतलब है कि बोलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण अभिनित “छपाक” फिल्म का देश में कई जगह विरोध किया जा रहा है| दिल्ली स्थित जेएनयू में हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े होने पर दीपिका पादुकोण का विरोध किया जा रहा है| हांलाकि प्रदर्शनकारियों के बीच दीपिका पादुकोण ने एक शब्द नहीं कहा| कुछ देर उनके बीच रहने के बाद दीपिका वहां से निकल गई थीं|

Related Posts