गुजरात कांग्रेस की राज्य में “छपाक” फिल्म कर मुक्त करने की मांग
गुजरात कांग्रेस ने राज्य में “छपाक” फिल्म को कर मुक्त करने की सरकार से मांग की है| बता दें कि कांग्रेस शासित राज्यों में इस फिल्म को कर मुक्त किया गया है| गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसिड अटैक पर बनी फिल्म को राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा टेक्स फ्री करनी चाहिए| उद्योगपतियों की कर्ज माफी के साथ ही उन्हें बड़ी राहत दी जाती है| लेकिन समाज के संवेदनशील मुद्दों को भाजपा सरकार नजरअंदाज करती है| गुजरात सरकार को चाहिए कि राज्य में “छपाक” फिल्म को कर मुक्ति दे| मनीष दोषी ने कहा कि कांग्रेस इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो का आयोजन करेगी| गौरतलब है कि बोलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण अभिनित “छपाक” फिल्म का देश में कई जगह विरोध किया जा रहा है| दिल्ली स्थित जेएनयू में हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े होने पर दीपिका पादुकोण का विरोध किया जा रहा है| हांलाकि प्रदर्शनकारियों के बीच दीपिका पादुकोण ने एक शब्द नहीं कहा| कुछ देर उनके बीच रहने के बाद दीपिका वहां से निकल गई थीं|
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
गुजरात कांग्रेस की राज्य में “छपाक” फिल्म कर मुक्त करने की मांग