YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओपनिंग स्लॉट को लेकर धवन और राहुल के बीच यह मुकाबला टीम के लिए अच्छा : कोच राठौर

ओपनिंग स्लॉट को लेकर धवन और राहुल के बीच यह मुकाबला टीम के लिए अच्छा : कोच राठौर

ओपनिंग स्लॉट को लेकर धवन और राहुल के बीच यह मुकाबला टीम के लिए अच्छा : कोच राठौर  
 मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय श्रंखला शुरू हो रही है। उससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम ओपनिंग स्लॉट को लेकर कहा कि धवन और राहुल के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बारे में अपने विचार रखे हैं। राठौर मानते हैं कि ओपनिंग स्लॉट को लेकर धवन और राहुल के बीच यह मुकाबला टीम के लिए अच्छा है। विक्रम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह अच्छा ऊहापोह है। रोहित ओपनिंग स्लॉट के लिए स्वाभाविक पसंद हैं। राहुल और शिखर अच्छा खेल रहे हैं। शिखर ने वनडे में अच्छा किया है और राहुल अभी शानदार फार्म में हैं। इस बारे में हम समय आने पर चर्चा करेंगे।"
राठौर ने कहा कि सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिन हैं और इस बीच ही टीम प्रबंधन यह फैसला ले लेगा कि रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत कौन करेगा? राठौर ने कहा, "अगले दो दिनों के भीतर टीम प्रबंधन इस संबंध में फैसला ले लेगा।" वनडे सीरीज और टी-20 विश्व कप का महत्ता पर राठौर ने कहा, "दोनों फारमेट अलग हैं लेकिन क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और इसके खिलाफ अच्छी लय और बेहतर आत्मविश्वास के साथ ही सफल हुआ जा सकता है। इन टीमों के खिलाफ खेलकर किसी भी खिलाड़ी का आत्मबल बढ़ता है।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुम्बई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी को और फिर तीसरा वनडे बेंगलुरू में 19 जनवरी को होगा।

Related Posts