YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

2.6 करोड़ से अधिक किसानों को ‎मिला,5,215 करोड़ रुपए रा‎‎शि ‎का लाभ - पीएम कार्यालय ने ददि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ‎विस्तार की जानकारी

2.6 करोड़ से अधिक किसानों को ‎मिला,5,215 करोड़ रुपए रा‎‎शि ‎का लाभ  - पीएम कार्यालय ने ददि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ‎विस्तार की जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को 5,215 करोड़ रुपए की रा‎शि का  अंतरण किया गया। पिछले महीने 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने इन किसानों को एक निश्चित न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए इस योजना की घोषणा की थी। आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपए की इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश में दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपए की न्यूनतम वार्षिक आय मुहैया कराई जाएगी। अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके तहत मार्च के आ‎‎‎खिर तक किसानों को 2,000 रुपए की पहली किस्त पहुंचानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आधिकारिक शुरुआत 24 फरवरी को गोरखपुर में की थी। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस योजना की घोषणा के 37 दिन के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपए उनके बैंक खाते में भेजे गए हैं।   

Related Posts