YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग, 25 बीमार

तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग, 25 बीमार

तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग, 25 बीमार
 करमाली (गोवा) से मुंबई की ओर आ रही तेजस एक्सप्रेस में खराब खाने के कारण यात्रियों को फूड पॉइजनिंग होने की खबर सामने आई है. यात्रियों द्वारा शिकायत करने पर जब ट्रेन के ठेकेदार ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तब विडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शिकायत की गई. यह विडियो जब ट्विटर पर पोस्ट किया गया, तब रेलवे ने संज्ञान लेते हुए घटना के जिम्मेदार एरोन कैटरर्स पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है तेजस एक्सप्रेस में 25 यात्रियों को खाने में 'मिक्स वेजिटेबल' दिया गया था. इसे खाने के कुछ देर बाद ही यात्रियों को उल्टियां होने लगीं. बता दें कि इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग की घटना सामने आ चुकी है.

Related Posts