कृति सैनन बढ़ा रहीं 70 किलो तक वजन
खबर है कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म 'मिमी' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए सैनन काफी वजन बढ़ा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंटेंस फिजिकल ट्रांसफर्मेशन के तहत कृति फिल्म के लिए 15 किलो वेट बढ़ाएंगी। अभी उनका वजन 56 किलो है और 15 किलो बढ़ाने के बाद वह 70 के ऊपर हो जाएंगी। कृति जो कि आखिरी बार 'पानीपत' में नजर आई थीं, 'मिमी' के लिए ट्रांसफर्मेशन करने को तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस साल फ्लोर पर जा सकती है और इन दिनों कृति वजन बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने बताया कि वजन बढ़ाना उनके लिए एक टास्क जैसा है। उन्हें कम समय में अपनी कैलरी बढ़ानी है। ऐक्ट्रेस इसके लिए पनीर, मिठाई, घी, जंक और तले हुए भोजन का सेवन कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कृति सैनन बढ़ा रहीं 70 किलो तक वजन