शिल्पा शेट्टी की 'धड़कन' का डायलॉग
शिल्पा शेट्टी लंबे ब्रेक के बाद अब वह फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ अभिमन्यु और शिर्ले जैसे ऐक्टर्स दिखेंगे। भले ही शिल्पा सिल्वर स्क्रीन से लंबे वक्त से गायब रही हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपने फनी विडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐक्ट्रेस ने रविवार को भी बहन शमिता शेट्टी और एक दोस्त के साथ मजेदार विडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने एक फनी ट्विस्ट दे दिया और उसका कनेक्शन उन्हीं की फिल्म 'धड़कन' से है। फैंस के साथ विडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन दिया, 'यही होता है जब आपके फेवरिट शमिता और आकांक्षा आपको केक खाने नहीं देते हैं। धड़कन का डायलॉग लेकिन एक ट्विस्ट के साथ।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
शिल्पा शेट्टी की 'धड़कन' का डायलॉग