YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

नए साल में 22 जनवरी को अल्ट्रोज होगी टाटा की पहली लांचिंग

नए साल में 22 जनवरी को अल्ट्रोज होगी टाटा की पहली लांचिंग

नए साल में 22 जनवरी को अल्ट्रोज होगी टाटा की पहली लांचिंग 
टाटा मोटर्स साल 2020 में भारतीय बाजार में कई कारें लांच करने वाला है। इस कड़ी में 2020 में टाटा की पहली लॉचिंग अल्ट्रोज है, जो 22 जनवरी को बाजार में आएगी। इसके बाद जनवरी में ही कंपनी टाटा नेक्सान ईवी लांच करेगी। अभी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की लॉचिंग डेट की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्सॉन ईवी 28 जनवरी को लांच की जा सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक, रेग्युलर (पेट्रोल-डीजल मॉडल) नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। रेग्युलर नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल कुछ समय बाद लांच होने वाला है। यह तीन वेरियंट (एक्सएम, एक्सजेडप्लस,एक्सजेड प्लस एलयूएक्स ) में उपलब्ध होगी। नेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट एक्सएम में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मोटर के लिए दो ड्राइव मोड (ड्राइव और स्पोर्ट), कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर होगा। एक्सजेड प्लस में आपको ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज,7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,रियर कैमरा और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील मिलेगा। टॉप वेरियंट एक्सजेड प्लस एलयूएक्स में सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलाइट्स मिल सकते है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में टाटा मोटर्स की जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30.2 किलोवॉटप्रतिघंटा लिथियम-आयन बैटरी पैक है। 

Related Posts