YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

अब मंत्री एकनाथ शिंदे अपनी उद्धव सरकार से नाराज़

अब मंत्री एकनाथ शिंदे अपनी उद्धव सरकार से नाराज़

अब मंत्री एकनाथ शिंदे अपनी उद्धव सरकार से नाराज़ 
 महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त गठबंधन वाली 'महाविकास अघाडी' सरकार बनने के बाद से विभागों को लेकर नेताओं की नाराज़गी थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री विजय वेदेट्टीवार ने विभाग बंटवारे पर नाराज़गी जाहिर करते हुए अपना विभाग बदलने की मांग की. फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट के नाराज़ होने की खबर आई. अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे नगर विकास विभाग को दो भागों में बांटने की तैयारी शुरू होने की बात सामने आने के बाद से नाराज़ हैं. दरअसल उद्धव सरकार नगर विकास मंत्रालय से मेट्रो, सिडको, नवी मुंबई एयरपोर्ट जैसे मुख्य प्रोजेक्ट को निकालकर 'नगर विकास 2' बनाए जाने पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये नया विभाग अपने पास रखेंगे या अपने बेटे आदित्य ठाकरे को देंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास कोई विभाग नहीं है. वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को गृह सहित शहरी विकास, पर्यावरण और संसदीय कार्य सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे नहीं चाहते कि नगर विकास विभाग के दो हिस्से किए जाएं, क्योंकि इसे अधिकारों पर असर पड़ेगा. फिलहाल शिवसेना की तरफ से इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.

Related Posts