बन रही है फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2'
-एक्ट्रेस करीना कपूर ने किया कन्फर्म
बालीवुड फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का अब दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है। इसे लेकर पहले रिपोर्ट्स ही थीं लेकिन अब खुद करीना कपूर ने इस बात पर मुहर लगा दी है। जानकारी के अनुसार, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर ने माना कि 'वीरे दी वेडिंग 2' बनने जा रही है। फिल्म अभी प्री-प्रॉडक्शन स्टेज में है और रिया कपूर जिन्होंने पहली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था वह लगातार दूसरे पार्ट को लेकर भी काम कर रही हैं। करीना ने बताया कि वह दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मजा आया था और इस एक्सपीरियंस को वह दोबारा अनुभव करना चाहेंगी। वैसे ऐसी रिपोर्ट्स पहले आई थीं कि 'वीरे दी वेडिंग 2' बनने जा रही है और उसमें सोमन कपूर और स्वरा भास्कर की कास्टिंग पक्की हो चुकी है। उस दौरान करीना के इस फिल्म के पार्ट बनने को लेकर भी असमंजस था, लेकिन अब लगता है कि दर्शक पहली फिल्म की ही लीड हिरोइन्स को एक बार फिर साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे। यहां बता दें कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की रिलीज हुई थी तो उसे अपनी कहानी और बोल्ड मैटर के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बन रही है फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2'