अनन्या के बॉयफ्रेंड लेकर पिता चंकी पांडे ने दिया ये जवाब
-बोले- इस उम्र में बॉयफ्रेंड न हो तो वो ज्यादा अजीब होगा
क्या बालीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सच में किसी को डेट कर रही हैं? इस सवाल का जवाब खुद ऐक्ट्रेस के पिता चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में दिया। चंकी पांडे ने कहा कि 'अनन्या 21 साल की हैं और अगर इस उम्र में उनका बॉयफ्रेंड न हो तो वो ज्यादा अजीब होगा'। ऐक्टर ने कहा कि 'मैं खुद इस सब से अपने समय में गुजर चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि रिलेशनशिप की रिपोर्ट्स में से कितनी बातें सच हैं।' उन्होंने आगे कहा कि वह इस सबके लिए एक इंसाइडर होने के नाते पहले से तैयार हैं। वैसे चंकी ने यह भी जाहिर किया कि उनकी फिल्मों ने भले ही पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया हो लेकिन उनकी बेटी अनन्या की फिल्मों ने उससे भी अच्छा परफॉर्म किया है, जिससे वह खुश हैं। बता दें कि, अनन्या का नाम 'पति पत्नी और वो' में उनके को-स्टार रहे ऐक्टर कार्तिक आर्यन से जोड़ा जा रहा है। दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है। हालांकि, दोनों ने ही डेटिंग की बात को खारिज किया है। मालूम हो कि अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में सफल डेब्यू किया था, जिसके बाद उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' भी बॉक्स ऑफिस हिट रही। लेकिन इससे ज्यादा सुर्खियां उनका मेल स्टार्स के साथ नाम जुड़ने ने बटोरी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अनन्या के बॉयफ्रेंड लेकर पिता चंकी पांडे ने दिया ये जवाब