'तख्त' के साथ लंबे वक्त बाद डायरेक्शन में लौटे करण
-शूटिंग के लिए यूरोप के टूर पर निकले
बालीवुड की अपकमिंग फिल्म 'तख्त' के साथ करण जोहर लंबे वक्त बाद डायरेक्शन की फील्ड में लौट आए हैं।फिल्ममेकर करण जौहर की आने वाली फिल्म 'तख्त' तभी से चर्चा में है जबसे इसका और इसकी स्टारकास्ट का अनाउंसमेंट हुआ है। बता दें कि 'तख्त' फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। अब शूटिंग के लिए मेकर्स दुनियाभर में फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में करण ने अपनी टीम के साथ भारत में लोकेशन्स को फाइनल किया और अब वे यूरोप में लोकेशन्स की खोज में निकल चुके हैं। इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसमें पूरी टीम फोटो के लिए एकसाथ पोज देती दिख रही है। पिक्चर में करण अपनी टीम के साथ दिख रहे हैं। मल्टी-कलर्ड प्रिंटेड जैकेट और कूल शेड्स में वह हमेशा की तरह स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। पूरी टीम ताज महल के बाहर फोटो क्लिक करा रही है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'तख्त' के साथ लंबे वक्त बाद डायरेक्शन में लौटे करण