YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

टीवी शो मदद कर रहे डेटिंग ऐप को लोकप्रिय बनाने में  - 'मेरे डैड की दुल्हन' में ऐसा ही देखने को मिला रहा 

टीवी शो मदद कर रहे डेटिंग ऐप को लोकप्रिय बनाने में  - 'मेरे डैड की दुल्हन' में ऐसा ही देखने को मिला रहा 

टीवी शो मदद कर रहे डेटिंग ऐप को लोकप्रिय बनाने में 
- 'मेरे डैड की दुल्हन' में ऐसा ही देखने को मिला रहा 

सोशलाइजेशन और नए साथी खोजने के लिए डेटिंग ऐप्लिकेशन खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। कई टीवी शो और फिल्में भी इसको लोकप्रिय बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं। 'मेरे डैड की दुल्हन' में अब कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। गुन्नेत सिक्का (श्वेता तिवारी) और अंबर शर्मा (वरुण बडोला) के बीच का रोमांस कुछ ऐसा ही है। दोनों के बीच का रिश्ता अब नया मोड़ लेना वाला है। शो में निया (अंजलि) को पता चलता है कि जीवन में भावनात्मक और शारीरिक समर्थन के लिए एक साथी की जरूरत होती है। निया एक डेटिंग बेवसाइट कंपन के लिए काम करती हैं। अपनी राय देते हुए वरुण बडोला कहते हैं कि 'एक उम्र के बाद अपने जैसे लोगों को खोजना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, सोशल नेटवर्किंग ऐप, विशेषकर डेटिंग ऐप के आने के बाद यह आसान प्रतीत हो रहा है। मैंने महसूस किया है कि डेटिंग ऐप की वजह से अपने आसपास नए लोगों से मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जब सवाल उठता है कि इस जीवन का अर्थ है तो जवाब मिलता है 'प्यार'। आखिरकार इस प्यार की वजह से ही तो यह दुनिया है।' वरुण आगे कहते हैं कि 'आप शो में अंबर को डेटिंग वेबसाइट पर अपने साथी को ढूंढते हुए देखेंगे। सबसे अच्छी बात है कि अंबर भले अनिक्छुक है लेकिन उसकी बेटी इस कदम से बेहद खुश है। इसीलिए वह डेटिंग ऐप पर अंबर प्रोफाइल बनाते हैं।' वरुण कहते हैं कि यह एक प्रगतिशील अवधारणा है जो कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।आप शो के आगामी ट्रैक में देखेंगे कि निया अपने पिता के लिए एक साथी खोजने के लिए काम कर रही हैं। वह इसे एक मिशन के रूप में लेती हैं। वह अपने पिता अंबर से डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाने को कहेंगी। 

Related Posts