
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि आगामी क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित सभी संभावित खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा। हरभजन ने कहा कि इन सभी को चोटिल होने से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। हरभजन ने कहा कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए अब काफी कम समय बचा हुआ है। भारत की मौजूदा टीम ऐसी है जो किसी भी बड़े टू्र्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है। विश्व कप के साथ ही किसी भी बड़े टूर्नामेंट को वे जीत सकते हैं।’ भज्जी के नाम से लोकप्रिय इस स्पिनर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को आईपीएल में सतर्क रहना होगा। विश्व कप से पहले आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां उन्हें काफी क्रिकेट खेलना है। एक के बाद एक कई मैच है, इसमें फिटनेस खराब होने की आशंका रहती है। प्रशंसक नहीं चाहेंगे कि शीर्ष खिलाड़ी विश्वकप से पहले चोटिल हों।’