बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और बिग बी की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन कैमरों से यूं भी ज्यादा फ्रेंडली नहीं होती हैं। यही वजह है कि समय-समय पर फिल्मी फटोग्राफर्स के साथ उनके खट्टे-मीठे बयान भी मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। वैसे आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ ही नजर आती हैं। इसकी वजह यही है कि खुद ऐश्वर्या भी अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। अब चूंकि आराध्या बड़ी हो रही हैं इसलिए उन्हें कैमरों का सामना करना भी आ गया है। हाल ही में जब वो आकाश अंबानी की शादी में अपने माता-पिता के साथ पहुंचीं थीं तो कैमरामैनों ने उन्हें घेर लिया था, ऐसे में उन्होंने जो किया अब उसका वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चन परिवार की क्यूट बिटिया मस्ती करती दिख रही हैं। विडियो में साफ देखा जा सकता है कि आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या और पापा अभिषेक के साथ कैमरे के सामने पोज़ देने के लिए खड़ी हैं, लेकिन तभी वो आंखों के इशारों से मस्ती भी कर जाती हैं। जिसे कैमरामैनों ने कैद कर लिया और फिर वीडियो वायरल हो गया। दरअसल विडियो में आप देख सकते हैं कि आराध्या कुछ कन्फ्यूज़ नजर आ रही हैं कि उन्हें किस कैमरे को फेस करना है। इसके बाद वह अपनी आंखें कुछ इस तरह नचाती हैं कि देखने वाले को हंसी आ जाती है। आराध्या के इस कंन्फ्यूजन और मस्ती को उसकी मां ऐश्वर्या ने भांप लिया और फिर उसके कान में कुछ कहा, जिसके बाद तीनों ने फोटोग्राफर्स को शानदार पोज दिए। बहरहाल यह वीडियो खूब लाइक किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट
कैमरे से तंग हुई ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने की मस्ती