'तूफान' रिलीज होने के बाद विवाह बंधन में बंध सकते हैं फरहान और शिवानी
करीब दो साल तक डेटिंग के बाद अब एक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं। बताया जाता है कि वे जल्दी ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। खबर है कि फिल्म 'तूफान' की रिलीज के बाद फरहान इस साल शिबानी से शादी कर सकते हैं। एक सूत्र ने बताया साल खत्म होने तक दोनों का शादी करने का प्लान है। उसी दौरान फरहान की तूफान भी रिलीज होनी है। यह भी हो सकता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही वे शादी के बंधन में बंध जाएं। फाइनल डेट अभी तय होनी है लेकिन फरहान और शिबानी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें, 9 जनवरी को फरहान के बर्थडे के मौके पर शिबानी ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर बेहद स्पेशल तस्वीर शेयर की थी। इसमें दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ शिबानी ने कैप्शन दिया-क्योंकि उनके पास दुनिया का सबसे कूल टैटू है और क्योंकि आज उनका बर्थडे है! हैपी बर्थडे मेरे प्यारे तुनकमिजाज दोस्त... ढेर सारा प्यार।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'तूफान' रिलीज होने के बाद विवाह बंधन में बंध सकते हैं फरहान और शिवानी