बिगबास-13: रश्मि की बात पर भड़कीं देवोलीना, कहा शहनाज बेहद पजेसिव
बिगबॉस-13 में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट्स एंड टर्न्स आ रहे हैं। बीते वीकेंड जलन शब्द की चिंगारी ऐसी भड़की कि शहनाज गिल ओवरड्रामेटिक हो गईं। उन्होंने इस दौरान सलमान से बदतमीजी भी की। बिग बॉस में सलमान खान ने एक टास्क कराया था। जिसमें माहिरा शर्मा और शहनाज गिल में से कौन एक-दूसरे से जलता है, इसके लिए वोटिंग होनी थी। टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने शहनाज गिल को प्वॉइंट दिया। साथ ही यह भी कहा कि शहनाज ईर्ष्यालु स्वभाव की नहीं हैं। पता नहीं क्या है लेकिन इसकी जड़ सिद्धार्थ शुक्ला हैं। रश्मि का इस बात में सिद्धार्थ का नाम लेना घरवालों समेत सलमान को हैरान कर गया। अपनी बात को खत्म करते हुए रश्मि ने कहा- जो अटेंशन शहनाज को शुक्ला से चाहिए वह उसे नहीं मिलती। सिद्धार्थ माहिरा को मनाता है, लेकिन शहनाज को नहीं। यह शुक्ला को समझना चाहिए।
रश्मि देसाई के इस एक्शन पर उनकी खास दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी का रिएक्शन सामने आया है। देवोलीना ने ट्वीट कर रश्मि पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- रश्मि देसाई के साथ क्या गलत है। सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा अगर किसी को मनाया है, तो वह शहनाज है। शहनाज गिल बेहद पजेसिव है। दूसरे ट्वीट में देवोलीना ने लिखा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। यह ट्वीट देवीलीना ने किसके लिए लिखा है ये साफ नहीं हो पाया है। शहनाज गिल के ड्रामे पर भी ये ट्वीट हो सकता है। बता दे, बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल के मेलोड्रामे ने होस्ट सलमान खान को भी इरीटेट कर दिया है। सलमान ने बिग बॉस हाउस में आकर भी शहनाज से बात नहीं की। वे शहनाज की बदतमीजी से नाराज दिखे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
बिगबास-13: रश्मि की बात पर भड़कीं देवोलीना, कहा शहनाज बेहद पजेसिव