ह्यूंदै के नए मॉडल जून में होंगे लॉन्च, नई आई20 भी होगी पेश
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै इंडिया इस साल भारत में अपने कई मॉडल्स पेश करेगी। कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में सेकेंड जनरेशन क्रेटा पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी नई आई20 भी इस साल कंपनी लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया है कि भारत में नई आई20 जून में लॉन्च होगी। कंपनी की यह हैचबैक कार भारत में काफी पॉप्युलर है। नई आई20 कई बार टेस्टिंग के दैरान देखी गई है। इन तस्वीरों से कार के काफी डीटेल सामने आए हैं, जिनमें सबसे खास है सनरूफ। लीक हुई लेटेस्ट तस्वीर से साफ हुआ है कि नई-जेनरेशन आई20 में सनरूफ होगा, यानी यह अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें यह फीचर मिलेगा।
लीक तस्वीरों से यह जानकारी भी सामने आई है कि नेक्स्ट-जेनरेशन ह्यूंदै आई20 में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक एजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, नई ग्रिल, बड़े टायर के साथ नए अलॉय वील्ज और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स होंगे। कैबिन की बात करें, तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई आई20 में ज्यादा जगह होगी। इसके अलावा इस प्रीमियम कार में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खूबियां होंगी। नई ह्यूंदै आई20 में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसके अलावा कार में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
ह्यूंदै के नए मॉडल जून में होंगे लॉन्च, नई आई20 भी होगी पेश