बॉलिवुड की न्यूकमर अभिनेत्री सारा अली खान अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' और उसके बाद 'सिंबा' की शानदार सक्सेस के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल-2' का प्रस्ताव भी सारा के लिए आया था। बताया गया है कि इस फिल्म में पिता सैफ अली खान पर्दे पर भी उनके पिता का ही रोल निभाएंगे। सारा के ऑपोजिट कार्तिक आर्यन का नाम लिया गया था, लेकिन इसे अफवाह करार दिया गया, क्योंकि खबर यही है कि सैफऔर सारा दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में तस्वीरों के साथ ही एक विडियो वायरल हुआ है जिसे फिल्म 'लव आज कल-2' के सेट का हिस्सा बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वायरल हुई तस्वीर व वीडियो जिसमें कार्तिक और सारा अली खान साथ-साथ नजर आ रहे हैं, वह फिल्म 'लव आज कल 2' के सेट में ही हैं। आपको बतला दें कि इस तस्वीर में सारा रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि कार्तिक ब्लैक ड्रेस पहने हाथ में सिपर लिए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकग्राउंड को देखने से यह साफ हो जाता है कि यह किसी फिल्म का ही सेट है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्ति और सारा किस करते नजर आए थे। यह किसिंग सीन भी फिल्म का ही हिस्सा बताया गया था। यह अलग बात है कि इस विडियो में दोनों की शक्लें साफ नजर नहीं आईं, इसलिए सिर्फ कयास ही लगे हैं। इन्हीं के तहत अटकलें लगाई गई हैं कि यह तस्वीरें और वीडियो 'लव आज कल-2' की ही हैं। बहरहाल आधिकारिक तौर पर जब तक घोषणा नहीं की जाती इन्हें कयास ही समझा जाना चाहिए।
एंटरटेनमेंट
लव आज कल-2 के सेट वाली सारा और कार्तिक की फोटो वायरल