YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

निर्भया: दो दिन पहले आएगा पवन जल्लाद

निर्भया: दो दिन पहले आएगा पवन जल्लाद

निर्भया: दो दिन पहले आएगा पवन जल्लाद
हर फांसी पर मिलेंगे 15 हजार  
 निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने के लिए मेरठ से पवन नाम के जल्लाद को दो दिन पहले ही बुला लिया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि वह चारों को एक साथ फांसी देने का ट्रायल कर सके। इसमें कहीं कोई कमी रह जाती है तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। चारों को फांसी देने के लिए जल्लाद को 60 हजार रुपये मेहनताना दिया जाएगा। प्रति फांसी 15 हजार रुपए देने का प्रस्ताव किया गया है। तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि यूपी जेल प्रशासन से उनके पास अंतिम मंजूरी पत्र मिल गया है। इसमें उनकी ओर से बता दिया गया है कि पवन के अलावा अन्य दूसरा कोई जल्लाद उनके पास उपलब्ध नहीं है। मेरठ में रहने वाले पवन जल्लाद को बोल दिया गया है कि वह अलर्ट पर रहे। उसे तिहाड़ जेल में चार कैदियों को फांसी देने जाना है। मामले में साफ हो गया है कि अब पवन जल्लाद ही चारों को फांसी पर लटकाएगा। इस बात को देखते हुए जेल प्रशासन ने तय किया है कि मेरठ से जल्लाद को 21 या 22 जनवरी की तड़के नहीं बल्कि 20 जनवरी की सुबह ही तिहाड़ जेल बुला लिया जाएगा।
पवन की पूरी जिम्मेदारी तिहाड़ प्रशासन लेगा
जल्लाद को मेरठ से तिहाड़ जेल लाने और फिर फांसी पर चारों कैदियों को लटकाने के बाद उसे वापस मेरठ पहुंचवाने का काम तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से किया जाएगा। जल्लाद के खाने-पीने का भी पूरा प्रबंध तिहाड़ प्रशासन करेगा। हालांकि, जेल प्रशासन ने इस बात का फिलहाल खुलासा करने से इनकार कर दिया कि 20 और 21 जनवरी को जल्लाद को तिहाड़ जेल कैंपस में ही ठहराया जाएगा या कहीं बाहर। बताया जाता है कि 20 जनवरी को जल्लाद को तिहाड़ जेल बुलाकर अधिकारी सबसे पहले उसे तिहाड़ की उस जेल नंबर-3 में ले जाएंगे जहां फांसी कोठी है। जल्लाद को तिहाड़ के पूरे कायदे-कानून समझाए जाएंगे कि उसे फांसी देते वक्त क्या-क्या ख्याल रखना है। चारों के वजन जितनी डमी बनाकर फिर से डमी को फांसी पर देने का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में यह देखा जाएगा कि अंतिम समय में लीवर खींचने में या फिर फांसी पर लटकाए जाने वाली रस्सी में कोई समस्या हो नहीं आ रही है।

Related Posts