YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रणबीर कपूर को है कमिटमेंट फोबिया! -जवाब में एक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात

रणबीर कपूर को है कमिटमेंट फोबिया!  -जवाब में एक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात

एक्टर रणबीर कपूरी को लेकर एक बयान अचानक चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने शादी और कमिटमेंट को लेकर बात की थी। साल 2012 में दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर को लेकर तरह-तरह की बातें हुई थीं, जिनमें यह भी कहा गया था कि ऐक्टर को कमिटमेंट फोबिया है। इसे लेकर जब रणबीर से सवाल हुआ था तो उन्होंने इन बातों को गलत ठहराया था। शादी और कमिटमेंट को लेकर रणबीर ने कहा था कि उन्हें रिश्ते में आगे बढ़ने से डर नहीं लगता। उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वह अपने आप में एक बड़ा कमिटमेंट है, क्योंकि आप उस शख्स की खुशी, इमोशन्स और हर चीज के लिए जिम्मेदार बन जाते हैं। कमिटमेंट शो करने के लिए शादी के बंधन में बंधना जरूरी नहीं होता है। रणबीर ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें किसी से प्यार है और उसके साथ किसी तरह के डिफरेंस पैदा नहीं होते हैं तो वह भी उस पर्सन के साथ सारी उम्र बिता सकते हैं। बता दें कि, आलिया और रणबीर दोनों ही इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह दोनों रिलेशनशिप में हैं। बीच में दोनों में अनबन को लेकर भी खबरें आई थीं लेकिन आलिया ने खुद बयान देते हुए इन्हें झूठा बता दिया था। एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते को दोनों परिवारों से पर्मिशन मिल जाने की बात सामने आने के बाद हाल ही में दोनों ऐक्टर्स के जल्द शादी करने की रिपोर्ट्स भी सामने आईं। हालांकि, इसे लेकर स्टार कपल या उनकी फैमिली की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। 

Related Posts