YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अपनी बेटी की सासू मां के निधन पर अमिताभ बच्चन हैं काफी उदास 

अपनी बेटी की सासू मां के निधन पर अमिताभ बच्चन हैं काफी उदास 

अपनी बेटी की सासू मां के निधन पर अमिताभ बच्चन हैं काफी उदास 
 बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले दिवंगत राज कपूर की बड़ी बेटी और श्वेता बच्चन नंदा की सासू मां ऋतु नंदा का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. ऋतु नंदा कैंसर से पीड़ित थीं और 14 जनवरी की सुबह उनका दिल्ली में निधन हो गया. ऋतु नंदा के निधन पर अब बॉलीवुड एक्टर और उनके समधी अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जिसको पढ़कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी उदास हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा, "एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहन, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श मां, एक आदर्श समधी और एक आदर्श मित्र, हमसे आज सदा के लिए दूर चली गयीं." अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं , जिन्हें शोक की शांति का आदर मिलना चाहिए!" अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स उनके ट्वीट पर ऋतु नंदा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, "कुछ क्षण संवेदना के पात्र हैं, उनके लिए जिनको हमने खो दिया है." गौरतलब हो कि राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा 'ऋतु नंदा इंश्योरेंस सर्विसेस' (आरएनआईएस) की चेयरवुमन और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर थीं. वह भारतीय जीवन बीमा निगम की और से ब्रांड और बेस्ट इंश्योरेंस एडवाइजर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुकी थीं. खास बात ये भी है कि ऋतु नंदा ने एक ही दिन में करीब 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई थी. 

Related Posts