जेएनयू हिंसा: राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंची डीयू छात्रा कोमल शर्मा
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा में डीयू की छात्रा कोमल शर्मा का नाम घसीटे जाने पर आज उसने राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क किया है। कोमल ने शिकायत की है कि इस पूरे मामले में उसका नाम बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कोमल ने मीडिया संस्थानों और दिल्ली पुलिस को भी खत लिखकर इस मामले में ध्यान रखने को कहा है। उनका कहना है कि उन्हें जिस तरह से इस पूरे मामले में बदनाम किया जा रहा है वह ठीक नहीं है। गौरतलब है कि जेएनयू हिंसा में चेक शर्ट में दिखी लड़की को कहा जा रहा है कि वह डीयू में पढ़ने वाली कोमल शर्मा हैं। यही वजह है कि कोमल को राष्ट्रीय महिला आयोग के पास जाना पड़ा है।
रीजनल
जेएनयू हिंसा: राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंची डीयू छात्रा कोमल शर्मा