YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जेवर एयरपोर्ट में 4 रनवे बनेंगे 

जेवर एयरपोर्ट में 4 रनवे बनेंगे 

जेवर एयरपोर्ट में 4 रनवे बनेंगे 
 दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण के लिए टीईएफआर (तकनीकी आर्थिक फिजबिलिटी रिपोर्ट) का काम जल्द शुरू होगा। दूसरे चरण में चार रनवे बनाए जाएंगे। टीईएफआर के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) जल्द ही एजेंसी का चयन कर लेगी। दूसरे चरण में करीब तीन हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जरूरत पड़ेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पहले चरण की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई। पहले चरण में दो रनवे बनाए जाएंगे। इसके लिए 1334 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। यह जमीन लगभग मिल चुकी है। उम्मीद है कि फरवरी तक एयरपोर्ट का शिलान्यास हो जाएगा। करीब 3 हजार हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए नियाल सबसे पहले टीईएफआर बनवाएगी। नियाल एजेंसी चयन के लिए जल्द आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) निकालेगी। संभव है कि इसी महीने कंपनी का चयन कर लिया जाए। एयरपोर्ट के पहले चरण में छह गांवों की जमीन ली जा रही है। इसमें रोही, परोही, किशोरपुर, बनवारीबास, रन्हेरा व दयानतपुर गांव शामिल है। अब सर्वे के बाद तय हो जाएगा कि दूसरे चरण में किन-किन गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के लिए गांव दयानतपुर में अधिग्रहण की जा रही जमीन का जिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है, उनके मुआवजे की धनराशि भूमि अर्जन पुर्नवास और पुर्न व्यवस्थापना प्राधिकरण में जमा करा दी है। एडीएम एलए बलराम सिंह ने बताया कि जेवर तहसील के 6 गांव रोही, परोही, किशोरपुर, बनवारीबास, रन्हेरा व दयानतपुर की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जा रही है

Related Posts