तमिलनाडु में कड़े विरोध के बीच जलीकट्टू का खेल शुरू
- 700 सांड़ ले रहे हिस्सा
पशु प्रेमियों के कड़े विरोध के बीच तमिलनाडु में जलीकट्टू का खेल शुरू हो गया है। इस वर्ष जलीकट्टू के बेहद खतरनाक खेल में 700 बैल और 730 सांड़ पकड़ने वाले हिस्सा ले रहे हैं। इस खतरनाक खेल में अगर कोई घायल होता है तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए 21 ऐंबुलेंस तैनात की गई है। खेल के दौरान 75 लोगों पर 60 सांड़ एक के बाद एक छोड़े जाएंगे। जलीकट्टू के खेल की निगरानी के लिए मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने रिटायर प्रधान जिला जज सी मनिकम को नियुक्त किया है। मनिकम ने आज मदुरई में जलीकट्टू खेल स्थल और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मनिकम ने कहा कि हमने खिलाड़ियों को 75-75 के ग्रुप में बांटा है और उनके लिए एक के बाद एक 60 सांड़ छोड़े जाएंगे। मनिकम ने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और स्थानीय मंत्री ने भी सुविधाओं का जायजा लिया है। मनिकम ने कहा कि 21 ऐंबुलेंस किसी भी घायल को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के लिए मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस साल जलीकट्टू के खेल में 700 बैल और 730 सांड़ पकड़ने वाले हिस्सा ले रहे हैं।
वहीं जीव-जंतुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखकर सलेम जिले में लोमड़ी की दुर्लभ प्रजाति का इस्तेमाल करते हुए जलीकट्टू का आयोजन करने वाले आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पेटा की भारत इकाई के सीईओ मणिलाल वल्लियाटे ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम के खिलाफ पहले से ऐहतियाती कदम उठाने की मांग की है। वल्लियाटे ने बताया कि हमने पिछले साल भी संपर्क किया था और इस साल भी पत्र लिखा है। हम आयोजकों और भागीदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं क्योंकि इस तरह का आयोजन अवैध है। अधिकारियों के मुताबिक लोमड़ी की दुर्लभ वंगा प्रजाति का इस्तेमाल नहीं करने के लिए सलेम के वन अधिकारियों ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। तमिलनाडु के सलेम जिले में लोग पोंगल पर्व के दौरान जंगलों से एक खास प्रजाति की लोमड़ियों को पकड़ कर लाते हैं। बैलों के साथ होने वाले खेल जलीकट्टू की तरह ग्रामीण ‘कन्नुम पोंगल’ पर वंगा प्रजाति की लोमड़ियों के पैरों में रस्सी बांध देते हैं और गलियों में उनका पीछा करते हैं।
रीजनल
तमिलनाडु में कड़े विरोध के बीच जलीकट्टू का खेल शुरू