
दीपिका बड़ी अभिनेत्री, उनके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल दुखद :सुप्रियो
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की है। उन्होंने कहा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए विश्वविद्यालय परिसर गई दीपिका की इतने गंदे शब्दों में आलोचना किए जाने को किसी भी कीमत पर सही नहीं कहा जा सकता। सुप्रियो ने नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में दुर्ग जिले में सभा से पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी करने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि वह स्वयं दीपिका के बहुत बड़े प्रसंशक हैं। उन्होंने दीपिका की एक फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए एक किरदार से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम नैना रखा है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया के जमाने में लोगों को यह छूट मिल गई है कि वे किसी के भी बारे में कुछ भी लिख सकते हैं। सुप्रियो ने कहा दीपिका पादुकोण का अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जेएनयू जाना और छात्रों के एक वर्ग से मिलना कुछ लोगों को खटक गया। उनमें से कुछ ने गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। यह निहायत बचकानी और भद्दी हरकत है।