YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

18 मार्च को लांच हो सकता है रेडमी 7, ये हो सकती हैं खूबियां

18 मार्च को लांच हो सकता है रेडमी 7, ये हो सकती हैं खूबियां

शोओमी 18 मार्च को चीन में रेडमी नोट 7 प्रो को लांच करने की तैयारी में है। इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसी दिन किसी नए प्रोडक्ट को भी लांच कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें ये प्रोडक्ट रेडमी 7 हो सकता है। इसकी जानकारियां पिछले कुछ समय से लीक हो रही हैं। रेडमी प्रेसिडेंट लु वेबंलिंग ने वीवो पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि 18 मार्च को रेडमी नोट प्रो-7 के साथ ही एक नए प्रोडक्ट को भी लांच किया जाएगा। हालांकि प्रेसिडेंट ने प्रोडक्ट का नाम नहीं बताया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि ये प्रोडक्ट रेडमी 7 हो सकता है। एक दूसरे वीवो पोस्ट में शाओमी के सीईओ लई जून ने लोगों से पूछा था कि वो रेडमी 7 को लेकर क्या उम्मीद करते हैं। जून ने रेडमी 7 के कुछ खास फीचर्स को टीज भी किया था। जनवरी के महीने में जून ने रेडमी 7 की कीमत भी बताई थी। उम्मीद है कि रेडमी 7 की कीमत चीन में 700 युआन और 800 युआन के बीच हो सकती है। 
एक पोस्ट में जून ने कंफर्म किया था कि रेडमी 7 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर होगा। इसके साथ ही जून ने ये भी बताया था कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी। कि इसमें 4000एमएएच की बैटरी होगी। इस लिस्टिंग में बैटरी के अलावा बाकी जानकारियां भी सामने आईं थीं। लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 6.26-इंच एलसीडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड एमआईयूआई 10 दिया जा सकता है। 

Related Posts