
बिगबॉस-13 में विशाल-मधुरिमा के रोज-रोज के झगड़ों से तंग आई अभिनेत्री की मां
बिगबॉस-13 में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली अपनी-अपनी नफरत दिखा रहे हैं। मधुरिमा कभी विशाल को चप्पल से मारती हैं तो कभी फ्राई पैन से। दोनों का हिंसक व्यवहार देख कर मधुरिमा तुली की मां काफी परेशान हैं। मधुरिमा की मां ने दोनों की लड़ाई पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी कंटेट्स्टेंट हैं तो यह जरूरी नहीं है कि मैं उसकी तरफदारी करूंगी। एक बात जरूर है, वह यह कि हमेशा विशाल ही मधुरिमा को लड़ाई के लिए उकसाता है। मुझे लगा था कि वे नच बलिए 9 में फेल हो गए थे। लेकिन बिग बॉस 13 में एक-दूसरे को समझेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वे अभी भी लड़ रहे हैं।
मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि विशाल मेरी बेटी के साथ इतना एग्रेसिव रहता है, फिर भी मधुरिमा उसे क्यों मुन्ना बुला रही है? मधुरिमा को विशाल को नजरअंदाज करना चाहिए। यही चीज विशाल को करनी चाहिए। क्यों वे लोग एक-दूसरे से बातचीत करते हैं? अभी बस हो गया। मुझे नहीं लगता कि अब मैं यह सब और देख सकती हूं। मधुरिमा की मां ने कहा सच कहूं तो मैं परेशान ही नहीं हूं, बल्कि गुस्सा और शर्मिंदा भी हूं। जब मधुरिमा शो से बाहर आएगी तब मैं उसे विशाल आदित्य सिंह से दूरी बनाने को कहूंगी। जब आपकी बनती नहीं है तो साथ रहने का क्या मतलब है। दोनों मैच्योर नहीं हैं। उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। विशाल को सलमान खान ने समझाया था, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।