YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्‍म 'छपाक' को लेकर विरोध जारी

फिल्‍म 'छपाक' को लेकर विरोध जारी

फिल्‍म 'छपाक' को लेकर विरोध जारी
-फिल्‍म की आईएमडीबी रेटिंग पर भी किया अटैक 
बालीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्‍म 'छपाक' को लेकर विरोध जल्‍द खत्‍म होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। दीपिका के जेएनयू पहुंचने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर #बॉयकाट छपाक ट्रेंड करा दिया। अब ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ लोगों ने फिल्‍म की आईएमडीबी रेटिंग पर भी अटैक किया है। पॉप्‍युलर रिव्‍यू एग्रीगेटर वेबसाइट आईएमडीबी  पर फिल्‍म के पेज को कई अकाउंट्स से खराब रिव्‍यू मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 6900 में से 4000 वोट्स सबसे कम रेटिंग दिखा रहे हैं। इसके कारण फिल्‍म की रेटिंग 4.4 पहुंच गई है। वहीं, 'छपाक' के साथ रिलीज हुई दूसरी फिल्‍म 'तान्‍हाजी' से इसकी तुलना की जाए तो अजय-सैफ की फिल्‍म को 8.8 रेटिंग मिली है। 'तान्‍हाजी' को 5800 वोट्स मिले हैं जिनमें 4300 ने फिल्‍म को 10 स्‍टार रेटिंग दी है। दोनों ही फिल्‍मों को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्‍म को मिले रिव्‍यूज आईएमडीबी  रेटिंग से बिल्‍कुल अलग हैं। जहां कई लोग मेघना गुलजार की फिल्‍म 'छपाक' और दीपिका की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अजय की फिल्‍म को हाई-ऑक्‍टेन सीन्‍स और वीएफएक्‍स के बेहतरीन काम के कारण पसंद किया जा रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 'तान्‍हाजी' की यह कहकर आलोचना कर रहे हैं कि इसमें हिंदुत्‍व को बढ़ावा दिया गया है।

Related Posts