नई ह्यूंदै क्रेटा का ग्लोबल डेब्यू 6 फरवरी को होगा
-इसकी मार्केट लॉन्चिंग मिड मार्च में होगी
भारतीय बाजार में इस साल ह्यूंदै क्रेटा का न्यू-जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि नई ह्यूंदै क्रेटा का ग्लोबल डेब्यू ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में 6 फरवरी को होगा। वहीं, इसकी मार्केट लॉन्चिंग मिड मार्च में होगी। ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा का सिर्फ एक्सटीरियर दिखाया जाएगा, जबकि इंटीरियर कवर रहेगा। कुछ ऐसा ही ह्यूंदै ने दिसंबर में पेश की गई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन ऑरा के साथ किया था। नई क्रेटा के इंटीरियर समेत अन्य डीटेल मार्च मिड में इसकी लॉन्चिंग के समय सामने आएंगे। यह क्रेटा एसयूवी का सेकंड-जेनरेशन मॉडल है। क्रेटा को चीन में आईएक्स 25 नाम से बेचा जाता है। हालांकि, भारतीय बाजार के हिसाब से इसमें बदलाव किए जाएंगे, जिनमें नई ग्रिल और अलग अलॉय वील्ज शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी के कैबिन में भी भारत के हिसाब से हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली आईएक्स 25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा आईएक्स 25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा।यहां बता दें कि पिछले साल चीन में सेकंड-जेनरेशन आईएक्स 25 पेश की गई थी। सेकंड-जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा भी इसी पर आधारित है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
नई ह्यूंदै क्रेटा का ग्लोबल डेब्यू 6 फरवरी को होगा