YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा ने उतारा होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर, कीमत 63,912 रुपये

 होंडा ने उतारा होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर, कीमत 63,912 रुपये

 होंडा ने उतारा होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर, कीमत 63,912 रुपये 
 होंडा का नया स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर बुधवार को भारत में लांच किया गया है। होंडा एक्टिवा 6जी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। यह होंडा एक्टिवा का छठा जेनरेशन मॉडल है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए स्कूटर में अपडेटेड इंजन, ज्यादा माइलेज और कई नए फीचर दिए गए है। नए होंडा एक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109सीसी का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। एक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 8.79एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए एक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज मिलेगा।पुराने मॉडल के मुकाबले एक्टिवा 6जी में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प के साथ पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल के साइड पैनल पर भी हल्के बदलाव देखने को मिलेगा। यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए एक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की सहित अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लांच हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। एक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल की सीट लंबी है और वीलबेस भी बढ़ा है।

Related Posts