YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

चिंगलेनसाना को नहीं थीं वापसी की उम्मीदें

 चिंगलेनसाना को नहीं थीं वापसी की उम्मीदें

चिंगलेनसाना को नहीं थीं वापसी की उम्मीदें 
एफआईएच प्रो लीग से भारतीय हॉकी टीम में वापसी कर रहे मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम में शामिल किया जाएगा चिंगलेनसाना को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हाकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी इसके बाद उन्हें काफी समय तक खेल से दूर रहना पड़ा। चिंगलेनसाना ने कहा, ‘यह मेरे लिये कठिन दौर था। मुझे नहीं लगता था कि अब भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा।' एफआईएच हॉकी प्रो लीग में खेलने जा रहे इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैने आठ महीने हॉकी नहीं खेली लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। इस दौरान मैने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान बनाए रखा और हमारे वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल के दिये कार्यक्रम का पालन किया।' उन्होंने कहा, ‘अपना वजन संतुलित रखने के लिये मैने चावल खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था।' उन्होंने कहा, ‘टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा। भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और सभी को टीम में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। मैं इसे नयी शुरूआत के रूप में देख रहा हूं।' 

Related Posts