तुर्कमान गेट पर सीएए के खिलाफ उतरे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर नागरिकता संशोधन कानून सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को तब कार्रवाई करनी पड़ी जब तुर्कमान गेट के पास जमे लोगों के कारण ट्रैफिक जाम होने लगा। इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं दिल्ली पुलिस को उकसाती नजर आईं। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कालेजों में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। रामजस कालेज में छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के आयोजकों ने शिकायती लहजे में कहा कि दिल्ली पुलिसकर्मी कैंपस में मौजूद रहे जबकि कालेज प्रशासन ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन करने से रोका। छात्रों के आरोपों को पुलिस ने हालांकि गलत बताया और कहा कि कैंपस में वे मौजूद नहीं थे। कालेज प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कैंपस में विरोध प्रदर्शन करने से पहले इसकी इजाजत लेना जरूरी होगा। साल 2017 में छात्र गुटों के बीच संघर्ष हो गया था, जिसे देखते हुए इजाजत लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
रीजनल
तुर्कमान गेट पर सीएए के खिलाफ उतरे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया