YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी 
राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद बाद ठिठुरन बढ़ी है तो कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार गर्म हवा के कारण बर्फ अधिक नहीं गिरेगी, बारिश ज्यादा होगी। इस कारण पहाड़ों पर हिमस्खलन की भी आशंका है। खासकर औली, चमोली, बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ में बर्फ फिसलने से दिक्कत हो सकती है, इसलिए सतर्क रहना होगा। 17 जनवरी को भी बारिश और बर्फबारी होगी, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा कम होगी। इस दौरान मसूरी, चकराता, धनोल्टी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, टिहरी, पौड़ी सहित 2000 मीटर या इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 18 जनवरी को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। 19 से मौसम साफ हो जाएगा।

Related Posts