YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मार्कराम एक साल बाद खेलेंगे एकदिवसीय मुकाबला

 मार्कराम एक साल बाद खेलेंगे एकदिवसीय मुकाबला

 दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज एडेन मार्कराम को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। टीम में इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर जेपी ड्यूमिनी और और शीर्ष बल्लेबाज हाशिम अमला की भी वापसी हुई है। मार्कराम एक साल के बाद एकदिवसीय मैच खेलेंगे।मार्कराम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य है पर नवंबर 2018 के बाद से इस बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैचों नहीं खेला है। ऐसे में मार्कराम को अपने को साबित करने का अवसर मिला है। एकदिवसीय में उनका रिकार्ड औसत रहा है हाल में घरेलू प्रतियोगिता में इस बल्लेबाज ने 169, 139 और 85 रन की पारियां खेली जिसके बाद विश्व कप से पहले टीम के आखिरी दो मैचों के लिए इन्हें अवसर दिया गया है। 

Related Posts