यूपी-बिहार से आए लोगों को घुसपैठिया समझते हैं केजरीवाल : प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री पूर्वांचल के लोगों के विरोधी हैं और वे उत्तर प्रदेश-बिहार से आए लोगों को घुसपैठिया समझते हैं। यही वजह है कि वह कहते हैं कि सीएए और एनआरसी आएगा तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली से बाहर जाना पड़ेगा। उन्होंने जनलोकपाल को लेकर मुख्यमंत्री पर तो निशाना साधा ही, साथ ही यह भी कहा कि वह बच्चों की कसम खाते हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ सरकार बनाते हैं। जावड़ेकर ने कहा कि अन्ना हजारे को अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है। पांच साल तक दिल्ली वालों को छलने का काम किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने के लिए अन्ना आंदोलन की हत्या की। अन्ना आंदोलन का संघर्ष लालच के लिए नहीं, बल्कि समाज को बदलने के लिए किया जा रहा था। प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता करण सिंह, जल बोर्ड व बिजली विभाग के पूर्व सदस्य अमित श्रीवास्तव, पार्टी कार्यालय को-ऑर्डिनेटर पंकज तोमर, जनकपुरी विधानसभा को-ऑर्डिनेटर सरोज गोपाल, करोल बाग को-ऑर्डिनेटर रवि सोनकर, सदर बाजार विधानसभा को-ऑर्डिनेटर विरेंद्र गौड़ समेत कई आप कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराया गया।
रीजनल
यूपी-बिहार से आए लोगों को घुसपैठिया समझते हैं केजरीवाल : प्रकाश जावड़ेकर