YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

चार दिन बंद रहेगा राजपथ इन रास्तों पर जाने से बचें

चार दिन बंद रहेगा राजपथ इन रास्तों पर जाने से बचें

चार दिन बंद रहेगा राजपथइन रास्तों पर जाने से बचें 
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी। इसलिए राजपथ सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। रफी मार्ग, जनपथ व मान सिंह रोड के क्रॉसिंग पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा। संयुक्त पुलिस आयुक्त यातायात एनएस बुंदेला का कहना है कि लोग इस दौरान राजपथ व इंडिया गेट की तरफ जाने से बचें। उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा, अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर सफदरजंग रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोल चक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर आगे जा सकते हैं। इसके अलावा, पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं। 
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड रूट ले सकते हैं। इसके अलावा, रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड रूट लिया जा सकता है। तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फखाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंघु गुप्ता रोड आदि होकर जा सकते हैं। उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। दक्षिण से आने वाले लोग साउथ एवेन्यू, दाराशिकोह रोड, हुकमीमाई रोड, साउथ सुनकेन रोड व राष्ट्रपति भवन होकर साउथ व नॉर्थ ब्लॉक जा सकते हैं। उत्तरी ओर से लोग ब्रस्सी एवेन्यू, नॉर्थ सुनकेन रोड होकर नॉर्थ व साउथ ब्लॉक जा सकते हैं। 

Related Posts