संजय राउत का यूटर्न, इंदिरा गांधी पर दिये अपने बयान को लिया वापस
शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूटर्न लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के माफिया सरगना करीम लाला से मिलने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस से हमारे दोस्तों को आहत होने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं। इससे पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम ने सांसद संजय राउत से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई उनकी कथित टिप्पणी वापस लेने को कहा था। राज्यसभा सदस्य राउत ने बुधवार को दावा किया था कि इंदिरा गांधी करीम लाला से मुम्बई में मुलाकात करती थीं। पुणे में लोकमत मीडिया समूह के एक कार्यक्रम के दौरान दिए एक साक्षात्कार में राउत ने कहा था कि था जब (अंडरवर्ल्ड डॉन) हाजी मस्तान मंत्रालय आए थे, तो पूरा सचिवालय उन्हें देखने नीचे आ गया था। इंदिरा गांधी पायधुनी (दक्षिण मुम्बई) में करीम लाला से मिला करती थीं। गौरतलब है कि करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार मुम्बई के बड़े माफिया सरगना थे, जो 1960 से लेकर अस्सी के दशक तक सक्रिय रहे।
रीजनल वेस्ट
संजय राउत का यूटर्न, इंदिरा गांधी पर दिये अपने बयान को लिया वापस