जल्द खुल सकती है महीने भर से बंद कालिंदी कुंज रोड की एक लेन
शाहीन बाग में धरने की वजह से 15 दिसंबर से बंद कालिंदी कुंज रोड की एक लेन जल्द खुल सकती है। पुलिस ने ऐंबुलेंस, स्कूली बसों जैसे जरूरी वाहनों की आवाजाही के लिए प्रदर्शनकारियों के सामने बुधवार को यह प्रस्ताव रखा। मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि हम अमन कमिटी के सामने गुरुवार को इस प्रस्ताव को रखेंगे।
अमन कमिटी का कहना है कि पुलिस हमारी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगी तभी एक साइड की सड़क खोलेंगे, क्योंकि जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटी के अंदर अगर नकाबपोश छात्रों पर हमला कर सकते हैं तो क्या इस रोड पर ऐसा नहीं हो सकता? अभी यह सड़क बंद होने से दिल्ली से नोएडा आने-जाने में लोगों को ढाई घंटे से ज्यादा वक्त घूमना पड़ रहा है।
ट्रैफिक के लिए बंद कालिंदी कुंज रोड को खुलवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत बुधवार को भी पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर इसका समाधान निकालने की कोशिशें की गईं। फिलहाल रोड नंबर-13ए एक महीने से बंद है। इस वजह से इलाके के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड के दोनों ओर रहने वाले लोगों को दिल्ली से नोएडा जाने और नोएडा से दिल्ली की ओर आने-जाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कम समय लगने वाले रास्ते के बंद होने से अब लोगों को करीब ढाई घंटे अधिक का वक्त लगाकर घूमकर आना-जाना पड़ रहा है।
रीजनल नार्थ
जल्द खुल सकती है महीने भर से बंद कालिंदी कुंज रोड की एक लेन