क्या रितिक की 'कृष 4' फिल्म को निर्देशित करेंगे संजय गुप्ता?
आतिश, कांटे, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले डायरेक्टर संजय गुप्ता इस समय 'मुंबई सागा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। संजय ने हाल ही में इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। रितिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। स्क्रिप्ट राइटिंग टीम में संजय गुप्ता भी शामिल हैं। संजय से इस फिल्म डायरेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि मैं राइटिंग टीम का हिस्सा हूं। इसके अलावा फिल्म के बारे में जो भी फैसला लेंगे, वह राकेश रोशन लेगें क्योंकि कृष उन्हीं की फ्रैंचाइज है। संजय गुप्ता ने रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' का भी डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय लीड रोल में थे। रितिक की 'कृष 4' का कौन डायरेक्शन करेगा, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
क्या रितिक की 'कृष 4' फिल्म को निर्देशित करेंगे संजय गुप्ता?