जाह्नवी ने शेयर की पापा बोनी और चाचा अनिल की 1980 में खींची तस्वीर
बॉलिवुड की नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर चर्चित स्टार किड्स में से प्रमुख हैं। उन्होंने 2018 में करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में वह ईशान खट्टर के ऑपोजिट नजर आई थीं। जाह्नवी कपूर की सोशल मीडिया पर बहुत लंबी फैन फॉलोइंग है। आए दिन वह फोटो और विडियो शेयर करती रहती हैं। जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने पिता बोनी कपूर और अंकल अनिल कपूर की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'हम पांच' के सेट की है। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था, जबकि अनिल कपूर का फिल्म में कैमियो रोल था। इस तस्वीर में बोनी कपूर कुर्सी पर बैठे हैं और अनिल कपूर कुर्सी के नीचे हैट लगाकर बैठे हैं। प्रोड्यूर के रूप में 'हम पांच' बोनी कपूर की पहली फिल्म थी।
जाह्नवी कपूर ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी बनाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास इस समय कई फिल्में हैं। वह फिल्म 'दोस्ताना-2' में कार्तिक आर्यन के साथ और फिल्म 'तख्त' में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। करण जौहर की इन दो फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूहीआफ्जा' और फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द करगिल गर्ल' में पकंज त्रिपाठी और अंगद बेदी के साथ नजर आएंगी
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
जाह्नवी ने शेयर की पापा बोनी और चाचा अनिल की 1980 में खींची तस्वीर