टॉक स्टार युवराज के डांस में माइकल जैक्सन की झलक
- बिग की प्रशंसा पर रेमो ने किया फिल्म का वादा
फिल्मी दुनिया में असाधारण डांस के लिए प्रभु देवा, रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, रेमो डिसूज़ा जैसे कुछ नाम बरबस ही हमारी जुबान आ जाते हैं। पर इन दिनों एक टिक-टॉक स्टार अपने डांस परफॉर्म की वजह से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस टिक टॉक स्टार युवराज सिंह का डांस आपको एक ही झलक में डांस के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन की याद दिलाता है। फिलहाल यह टिक टॉक स्टार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। यूं तो इस डांसर के फैन टिक टॉक पर लाख की संख्या में है, लेकिन चर्चा में वह अब इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया है। अमिताभ ने युवराज सिंह का यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में 'वौव' लिखा है, जिसपर यूज़र्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए रितिक और प्रभुदेवा को टैग किया गया था और लिखा गया था, 'अंत तक देखें, आखिर वाले वीडियो ने मुझे इसे कम्पाइल करने पर मजबूर कर दिया। प्लीज़ इसे फेमस कर दीजिए।' इसके बाद फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने रेमो डिसूज़ा को टैग करते हुए इस वीडियो को फिर रीट्वीट किया और उनसे पूछा, 'देखा क्या?' रेमो भी इस वीडियो को देखकर खुद को इम्प्रेस होने से रोक न पाए। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'भैया अगली फिल्म'। साफ है कि रेमो अपनी अगली फिल्म में मौका देने के लिए तैयार हो चुके हैं। रेमो की इस हामी पर यूजर्स जमकर उनकी वाहवाही कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टॉक स्टार युवराज के डांस में माइकल जैक्सन की झलक