YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

इस साल एमआई से कई महंगे फोन लॉन्च करेगी शाओमी

इस साल एमआई से कई महंगे फोन लॉन्च करेगी शाओमी

इस साल एमआई से कई महंगे फोन लॉन्च करेगी शाओमी 
 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में इस साल कई महंगे फोन लॉन्च करने की तैयारी की है। शाओमी अब प्रीमियम सेगमेंट पर और जोर लगाने वाली है। वह स्मार्टफोन और टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स के लिए अपने एमआई ब्रैंड को इस सेगमेंट में स्थापित करना चाहती है। कंपनी स्मार्टफोन के लिए अपने सब-ब्रैंड रेडमी के जरिए मास मार्केट से जुड़ी रहेगी। शाओमी इंडिया के हेड (ऑनलाइन सेल्स एंड कैटेगरीज) रघु रेड्डी ने बताया, 'चीन में रेडमी और एमआई के अलग-अलग पोर्टफोलियो हैं। एमआई इनोवेशन और प्रीमियम डिमांड से जुड़ा है। यहां पर यह हमारे पोर्टफोलियो से नदारद रहा है। हम 2020 में इसे बढ़ाना चाहेंगे।'
भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रैंड बनने के लिए शाओमी ने अब तक किफायती सेगमेंट पर ही खास ध्यान दिया है। नई रणनीति के तहत वह एमआई से कई महंगे फोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा वह बड़ी स्क्रीन वाले महंगे प्रोडक्ट्स के साथ स्मार्ट-टीवी रेंज का भी विस्तार करेगी। रेड्डी ने कहा, 'हम एमआई ब्रैंड के तहत कई प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज लॉन्च करेंगे। इनकी लॉन्चिंग हो जाने पर एमआई और रेडमी में फर्क काफी साफ हो जाएगा।' कंपनी अपने कॉन्सेप्ट फोन एमआई मैक्स अल्फा को भी भारत और अन्य जगहों पर लॉन्च करने पर विचार कर सकती है। यह फोन चीन में अभी 19,999 रेनमिनबी में बिक रहा है। ड्यूटी और अन्य खर्च जोड़ने के बाद भारत में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये हो सकती है। काउंटर पॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक का मानना है कि एमआई भारतीय कस्टमर्स को अधिक रास आएगा और उनके साथ मजबूती से कनेक्ट भी कर पाएगा। एनालिस्ट्स ने कहा कि प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी मौजूदगी होने से मोटा मार्जिन भी मिलता है।
शाओमी ने इंडियन मार्केट में अपने एमआई 3 स्मार्टफोन के साथ 2014 में एंट्री ली थी। इसके बाद उसने एमआई 4 और फिर एमआई 5 लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में कंपनी का जोर रेडमी के जरिए उसके कोर 6,000-15,000 रुपये वाले सेगमेंट पर बढ़ने से यह पोर्टफोलियो ठंडा पड़ गया। रेड्डी ने कहा कि एमआई 20 हजार रुपये से अधिक दाम के स्मार्टफोन वाले सेगमेंट पर ध्यान देगी। काउंटर पॉइंट के डेटा के मुताबिक, भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। दिसंबर तिमाही में यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 66 फीसदी बढ़ा है। रेड्डी ने कहा, 'हमारा मानना है कि यह सेगमेंट हमारे लिए फायदेमंद है। हमें अपनी एनर्जी इस सेगमेंट में लगानी चाहिए।' इंडिया में शाओमी के पास अपने एमआई होम सेटअप के साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन और ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क है। इससे प्रीमियम सेगमेंट में मदद मिलेगी। रेड्डी ने बताया, 'हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों को बराबर रूप से बड़ा पार्टनर बनाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास दोनों ब्रैंड्स के लिए प्रोडक्ट्स का समान सेट हो।'

Related Posts