YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बेनेट की दो साल बाद न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी 

 बेनेट की दो साल बाद न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी 

 बेनेट की दो साल बाद न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी 
 न्‍यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आगामी 24 जनवरी से शुरु हो रही टी20 सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। केन विलियमसन की कप्‍तानी में पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय टीम में हामिश बेनेट की वापसी हुई है। न्‍यूजीलैंड के मुख्‍य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट और लॉकी फर्ग्‍यूसन चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में कीवी टीम ने कई युवा चेहरों को मौका दिया है।  इंग्‍लैंड के खिलाफ कूल्‍हे की चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर रहने वाले केन विलियमसन की वापसी हुई है। वहीं पहले 3 मैचों के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम टीम में शामिल होंगे, जबकि आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टॉम ब्रूस को शामिल किया गया है। वे भारत ए के खिलाफ सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड ए सीरीज की कप्‍तानी भी करेंगे। जिम्‍मी नीशम को टीम में नहीं लिया गया है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से सीरीज की शुरुआत होगी। बेनेट ने अंतिम बार न्‍यूजीलैंड के लिए 2017 में खेला था। बेनेट वर्तमान में टी20 सुपर स्‍मैश में 14 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। न्‍यूजीलैंड टीम के पास तेज गेंदबाजी विभाग में बेनेट के साथ ही टिम साउदी, ब्‍लेयर टिकनर और स्‍कॉट कुगलइन होंगे। मिचेल सेंटनर व ईश सोढ़ी स्पिन की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। बल्‍लेबाजी में कप्‍तान केन विलियमसन के साथ ही रोस टेलर, कोलिन मनरो, मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल और टिम सीफर्ट होंगे। न्‍यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने बेनेट के चयन के बारे में कहा कि उन्‍हें फॉर्म और धैर्य का पुरस्‍कार मिला है।

Related Posts