देश और दुनिया के बड़े शहरों में साइकिलिंग का दौर एक बार फिर से आ गया है। हांलाकि इस बदलाव का कारण सेहत से जुड़ा हुआ है। । क्योंकि साइकिलिंग करना हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक है। भागम भाग वाली जिंदगी में अपनी सेहत का खयाल रख पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर गाड़ी की जगह कुछ जगहों पर जाने के लिए साइकिल का उपयोग करें तो यह फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा साइकिल का इस्तेमाल करने से आप ट्रैफिक की परेशानियों से भी निजात पा सकेंगे साथ ही पेट्रोल-डीजल का खर्च बच जाता है। लेकिन, हैरानी की बात तो यह है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जो साइकिलिंग करने के बदले पैसे भी देता है। जी हां नीदरलैंड एक ऐसा ही देश है जहां साइकिल से ऑफिस जाने पर आपको कंपनी की तरफ से अलग से पैसे मिलते हैं। नीदरलैंड में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है। यही वजह है कि यहां की जितनी आबादी है उससे ज्यादा साइकिल है। नीदरलैंड में ऑफिस जाने के लिए अगर कोई कर्मचारी साइकिल का उपयोगा करता है तो उसे हर किलोमीटर के बदले 0.22 डॉलर (करीब 16 रुपये) अलग से मिलते हैं। वहां की सरकार ने कंपनियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे इस नियम का पालन करें। नीदरलैंड की तरह यूरोप में भी कई ऐसे देश हैं जहां 'साइकिल टू वर्क स्कीम' चलाई जा रही है। यहां ऑफिस जाने के लिए साइकिल का उपयोग करने पर आपको हर किलोमीटर के बदले अलग से पैसे मिलते हैं। इंग्लैंड, बेल्जियम की सड़कों पर आपको बड़ी संख्या में लोग साइकिल की सवारी करते दिख जाएंगे। यूरोप के कई देशों में अगर आप साइकिल खरीदने जाते हैं तो आपको टैक्स में भी भारी छूट दी जाती है। साइकिलिंग का प्रचार होने से इन देशों की निर्भरता पेट्रोल-डीजल पर कम हो रही है। फिलहाल बात नीदरलैंड की करें तो सरकार की ओर से साइकिलिंग के लिए शानदार इंप्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एम्सटर्डम में ऑफिस जाने वाले लोग आधा सफर साइकिल से करते हैं। साइकिल के लिए शहरों में अलग से रास्ता बना हुआ है। इसके अलावा जगह-जगह उचित पार्किंग और सुरक्षित साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं।
वर्ल्ड
नीदरलैंड में साइकिल से ऑफिस जाने पर मिलते हैं पैसे -सरकार ने कंपनियों के लिए साईकलिंग को बढ़ावा देने बनाए सख्त नियम - हर किलोमीटर के बदले मिलते हैं 16 रुपये की धनराशि